चेन्नई। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि इसके प्रभाव से 12 से 15 नवंबर के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की गतिविधि का एक नया दौर आने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर चक्रवाती परिसंचरण आज उसी क्षेत्र में बना रहा। इसके प्रभाव में अगले 36 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर तमिलनाडु/श्रीलंका तटों की ओर बढ़ने के आसार हैं।
Keep Reading
Add A Comment