यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरनौल में सफाई में स्वास्थ्य का योगदान तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी गर्ल्स कालेज के रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ योगिता व सुगंध मुख्य वक्ता रहीं। स्कूल प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आईटी वोकेशनल प्राध्यापक डॉ हितेश गुप्ता की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डॉ योगिता ने विद्यर्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर से ही नहीं, अपितु मानसिक व सामाजिक रूप से स्वस्थ होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहना मानसिक स्वास्थ्य की निशानी है। समाज के प्रति हमारा अच्छा व्यवहार, सामाजिक स्वास्थ्य को दर्शाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से योगाभ्यास व पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान दें।
सुगंध ने कहा कि किताबी शिक्षा ग्रहण कर डिग्रियां लेना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य नहीं है। शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जरूरतमंदों की मदद करना, सभी का सम्मान करना, कोई भी कार्य करते समय संतोष की अनुभूति महसूस करना इत्यादि शिक्षा के ही अभिन्न अंग है। हम सभी जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते है।
प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य व शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है। नागरिक को विकसित करने में दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ हितेश गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम स्वयं व दूसरों को स्वस्थ रख सकते है। मौके पर स्कूल प्राध्यापिका सुनीता गुलाटी, पद्मनी देवी, पंकज मल्होत्रा, विजय कुमार, किरण, सुनीता, सीमा, ऐरिका सुनेजा, विक्टर कुमार व श्रवण कुमार उपस्थित रहे।
Trending
- रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों को पत्थर से कुचला, दो की मौत; तीन की हालत गंभीर
- ‘पाकिस्तान वाले शर्मा परिवार’ की भारत में एंट्री करवाने वाला गिरफ्तार, जांच में सामने आई और भी विस्फोटक जानकारी
- Delhi Assembly Elections: खाली CM कुर्सी के साथ ‘दिल्ली जोड़ो यात्रा’, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पकड़ी राहुल गांधी की राह
- मयंक यादव-कुमार रेड्डी ने कहा- शांतचित्त कप्तान हैं सूर्यकुमार, जो खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं
- Chhattisgarh News: नक्सली मुठभेड़ के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा !
- मुस्कान बामने ने इस वजह से छोड़ा धारावाहिक ‘अनुपमा’ शो, बोलीं- मेरे लिए ‘बिग बॉस 18’ एक बड़ा अवसर
- Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार !
- Sanjeev Arora ED Raids: आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज