मुंबई, एक दीवाना था, सिंह इज ब्लिंग और 2.0 जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच जगह बनाने वाली अभिनेत्री एमी जैक्सन ने 23 अगस्त को बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी कर ली है। एमी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इटली के अमाल्फी कोस्ट में उन्होंने एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है।मी जैक्सन और एड वेस्टविक ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सफर बस शुरू ही हुआ है। एमी ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए अलबर्टा फेरेटी का डिजाइनर गाउन पहना। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन वाली कस्टम गाउन के साथ उन्होंने लेसी वील में पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने हाथ में सफेद गुलाबों का गुलदस्ता लिया हुआ था। वहीं एड ने सफेद सूट पहना था और वे दोनों सफेद रंग के कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
Keep Reading
Add A Comment

