Arvind Kejriwal News: दिल्ली में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कठघरे में खड़ा करते हुए दावा किया कि राजधानी में जंगल राज का माहौल है।
अमित शाह पर लगाया ये आरोप
अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नक्शा साझा करते हुए दिखाया कि अमित शाह के आवास के 30 किलोमीटर के दायरे में कई गंभीर आपराधिक घटनाएं हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने में विफल रहे हैं। केजरीवाल ने सवाल किया कि आखिर लोग अपनी सुरक्षा के लिए कहां जाएं और क्या महिलाएं इस शहर में सुरक्षित हैं?
दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हाल के दिनों में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। उन्होंने 28 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या वह मानते हैं कि वह दिल्ली को संभालने में असमर्थ हैं?” उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के घर के पास हो रही आपराधिक घटनाएं यह साबित करती हैं कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नक्शे के जरिए उन्होंने बताया कि अमित शाह के आवास के करीब ही विभिन्न लोकेशनों पर अपराध हुए हैं।
शाह से जवाब की मांग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी से दिल्ली संभल नहीं रही है और गृह मंत्रालय के अधीन होने के बावजूद राजधानी असुरक्षित है। उन्होंने पूछा, “क्या अमित शाह इस बात का जवाब देंगे कि दिल्ली जंगल राज से कैसे बाहर निकलेगी?”