दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश में रोष है। हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं। आर्म्ड पुलिस अस्पताल में सभी मृतकों का शव रखा गया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभी मृतको को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। अमित शाह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक की है।
Author: admin
श्रीनागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो। मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई के लिए कुल चार अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। एयरलाइनों ने टिकट पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क भी…
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकवादी हमला खुफिया एजेंसियों की नाकामी का नतीजा है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि यह हमला उरी और पुलवामा में हुई घटनाओं से भी अधिक खतरनाक, निंदनीय और पीड़ादायक है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेलेंगे जबकि इस मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। टीमें इस घटना से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखेंगी। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित दुनियाभर के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत में ट्रंप ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की तथा इस ‘‘जघन्य हमले’’ के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ उन्होंने (ट्रंप ने) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष…
पिछले छह सालों में भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों के पीछे सिर्फ एक ही शख्स का नाम बार-बार सामने आ रहा है। ये शख्स हाफिज असीम मुनीर है, जो इस समय पाकिस्तानी सेना का जनरल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पठानकोट अटैक, 2019 में हुआ पुलवामा हमला और अब 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमला… हर बड़ी साजिश को हरी झंडी देने वाला यही शख्स है। हाफिज असीम मुनीर का आतंकी संगठनों से गहरा नाता बताया जाता है। भारत के खिलाफ इसकी नफरत पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दिखाती हैं।
चंडीगढ़,22 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। प्रदेश के खेल स्टेडियम और खेल नर्सरियों में आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए विभाग विशेष योजना बनाएं। इसके अलावा प्रदेश में विशेष उत्कृष्ट खेलों पर फोकस करते हुए एक्सीलेंस सेंटर भी बनाए जाएं। साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को यूनिक आईडी अलॉट की जाएं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सचिवालय में सोमवार देर सांय खेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक के दौरान प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी…
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है, पंजाब से आए पीसीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने नगर निगम संयुक्त आयुक्त का पद ग्रहण किया है। उन्होंने विधिवत रूप से पद ग्रहण किया और अब निगम सचिव ग्रामीण विकास पंचायतों की अहम जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि हिमांशु गुप्ता इससे पहले मोहाली जिले के डेराबस्सी और जिला लुधियाना के रायकोट में बतौर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की सेवाएं दे चुके हैं। उनके पास प्रशासनिक अनुभव की गहराई है, जो उन्हें इस नए पद पर सफलता प्राप्त करने में मदद करेगे । हिमांशु गुप्ता के लिए इस नए पद पर कई…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीते हुए मैच को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में महज 9 रन ही चाहिए थे, लेकिन आवेश खान के इस ओवर में टीम सिर्फ 6 ही रन बना सकी। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब राजस्थान अपना जीता हुआ मैच हार गई। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप…