Milkipur assembly by-election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे हनुमान जी की प्रतिमा हाथ में लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं।
मिल्कीपुर में मतदान के बीच राम में लीन हुए अवधेश प्रसाद
वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। इसमें सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या के इनायत नगर स्थित अपने घर में पूजा-अर्चना के लिए बैठे नजर आ रहे हैं। सांसद के घर के इस कोने में देवी-देवताओं के साथ हनुमान जी की बड़ी तस्वीर लगी है। सांसद इसके सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर सीट से 2022 का चुनाव जीते थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई। इसी वजह से इस पर उपचुनाव हो रहा है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा से प्रत्याशी रहे अपने बेटे अजीत प्रसाद को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। हाल ही में सांसद का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। सांसद ने एक युवती के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। कैमरे ऑन होते ही सांसद फूट-फूट कर रोने लगे। पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बीच भाजपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां सपा सुबह से ही ईवीएम मशीन खराब होने और कार्यकर्ताओं से बदसलूकी का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी सपा प्रत्याशी पर अपने सांसद पिता के प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों पक्ष चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रहे हैं।