बिजनेस डेस्कः निजी क्षेत्र का ऋणदाता एक्सिस बैंक पेटीएम के साथ काम करना चाहता है, बशर्ते भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इसके लिए मंजूरी दे। एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने यह जानकारी दी है। चौधरी ने एक्सिस बैंक की ‘2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500’ सूची जारी करने के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा ‘यह बात नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करती है और अगर नियामक हमें पेटीएम के साथ काम करने की अनुमति देता है, तो निश्चित रूप से हम उनके साथ काम करेंगे। वे फिनटेक उद्योग में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।’
निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बैंक सामान्य कारोबार के लिए पेटीएम के साथ चर्चा कर रहा है और 31 जनवरी, 2024 के बाद वे नए पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं। एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव (एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड्स ऐंड पेमेंट्स) अर्जुन चौधरी ने कहा ‘हम अपनी सामान्य कारोबारी सेवाओं के लिए पेटीएम के साथ बातचीत कर रहे हैं। 31 जनवरी के घटनाक्रम के बाद हम नई चीजों पर चर्चा कर रहे हैं।’
31 जनवरी, 2024 को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ‘लगातार अनुपालन न करने’ और ‘सामग्री पर्यवेक्षी संबंधी चिंताओं’ का हवाला देते हुए 29 फरवरी, 2024 से नई जमा स्वीकार करने और लेनदेन करने पर पाबंदी लगा दी थी।
HDFC बैंक पहले जता चुका है इच्छा
आपको बता दें कि एक्सिस बैंक से पहले एचडीएफसी बैंक के भुगतान प्रमुख पराग राव ने कहा है कि बैंक पेटीएम के साथ बात कर रहा है और इस घटनाक्रम का मूल्यांकन कर रहा है तथा भुगतान बैंक पर आरबीआई के आदेश के बाद एचडीएफसी बैंक की ऐप्लिकेशन पर ग्राहकों का खासा रुझान भी देखा गया है।