मुंबई। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल और मिर्ची स्प्रे बरामद की है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहां थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है।
DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने बताया कि कल शाम 9 से के बीच बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। मामले के जांच क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। तुरंत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हर पहलू से जांच की जा रही है।