बरेली, बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी करने वाले साड़ी कारोबारी को माल की सप्लाई करने वाली छह और फर्जी फर्म जीएसटी की एसआईबी की टीम की रडार पर आ गई हैं। एसआईबी ने इन फर्मों के साथ उनके संचालकों के बारे में और जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। जल्द ही उन पर शिकंजा कसने की तैयारी है।
एसआईबी की टीम ने शनिवार शाम नगरिया कलां स्थित रेडिमेड गारमेंट के थोक कारोबारी मोहम्मद इकराम की रब जरी आर्ट नाम की फर्म के गोदाम पर छापा मारा था। फर्म के खिलाफ टैक्स में हेराफेरी की शिकायतें मिलने पर टीम के सदस्यों ने गोदाम पहुंचकर 12 सौ रुपये की एक साड़ी खरीदी।
कारोबारी ने इस साड़ी का बिल मांगने पर पर्ची थमाई तब टीम ने उसे अपना परिचय देकर छानबीन शुरू की। इसमें पता चला कि कारोबारी दिल्ली और कानपुर की कुछ फर्जी फर्मों से होलसेल रेट में साड़ियां खरीदता है और उन पर जरी का काम कराने के बाद थोक में बेचता है।

