श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। आपको बता दें कि पिछले 13 दिनों में सेना और आतंकियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है।
Keep Reading
Add A Comment