Bettiah Student Died: बेतिया में शुक्रवार की शाम रील बनाने के दौरान नदी में डूबकर तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना नरकटियागंज के बसंतपुर स्थित करताहा नदी में हुई। मृतकों की पहचान सचिन कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। इधर, मौत के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रील बनाने का शौकीन था छात्र
लोगों ने बताया कि तीन छात्र नदी में कूदकर रील बना रहे थे, जिसमें दो छात्र डूब गए। नदी में डूबने से दोनों छात्रों की मौत हो गई। डूबने की खबर मिलते ही नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह ने बताया कि सभी छात्र आर्मी की तैयारी कर रहे थे और गांव में दौड़ लगाते थे। दौड़ के दौरान सभी छात्रों को गर्मी लग गई। इस दौरान सभी छात्र नहाने के लिए नदी में कूद गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव
मुखिया ने थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने के कारण शवों को नहीं ढूंढा जा सका। सुबह होने का हवाला देकर एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई। लोगों के हंगामे को देखते हुए स्थानीय मुखिया अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह ने रात में ही जेनरेटर की लाइट लगवा दी और लोगों की मदद से आधी रात को दोनों शवों को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

