नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह बड़ी राहत मिली है। जहां कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने और राज्यसभा के लिए फिर से चुने जाने के बाद शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसका आज फैसला आया हैं।