Big Boss 18 Update: ‘बिग बॉस 18’ का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। शो का ग्रैंड प्रीमियर कल रात 9 बजे कलर्स पर टेलीकास्ट हुआ। इससे पहले कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट और शो की थीम को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। बिग बॉस 18 के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। जिसमें कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए हैं। लेकिन जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है वो है गुरु अनिरुद्धाचार्य का। जो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचने वाले हैं।
बिग बॉस 18 थीम
बिग बॉस का घर हर साल नई थीम और बेहतरीन इंटीरियर के साथ तैयार किया जाता है। इस बार घर की थीम ‘समय के तांडव’ के हिसाब से तैयार की गई है। इसलिए घर को बेहद अनोखा लुक दिया गया है। इसे अलग लुक देने के लिए इसमें गुफाओं का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इस बार बिग बॉस का मूड भी बदला हुआ नजर आएगा। इस बार बिग बॉस चाहता है की जगह बिग बॉस बिग बॉस जानता है कहते नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर घर की तस्वीरें वायरल
इस बार बिग बॉस के घर की थीम को टाइम ट्रैवल भी कहा जा सकता है। क्योंकि इस बार इसमें भारतीय संस्कृति की वो चीजें दिखाई गई हैं। जिन्हें लोग धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं। जब से बिग बॉस के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। फैंस के बीच शो को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हर कोई बस आज घड़ी के 9 बजने का इंतजार कर रहा है।
नजर आएंगे ये सितारे
बिग बॉस 18 के प्रीमियर से पहले शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। इस बार शो में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, निर्रा एम बनर्जी, चूम दरंग, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, मुस्कान बामने, आरफीन खान, सारा अरफीन खान, हेमा शर्मा उर्फ विरल भाभी, गुणरतन सदावर्ते, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, ऐलिस कौशिक।