श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा ने वीरवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बलदेव राज शर्मा अपने कार्यालय से मुख्य चौराहे बंगा मार्ग से होते हुए ए.आर.ओ. कटरा कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रियासी रोहित दुबे भी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बलदेब राज शर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा पिछले 10 सालों में बहुत से विकास कार्य किए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का प्रत्याशी जीत हासिल कर इस क्षेत्र की नुमाइंदगी करेगा।

