Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी हलफनामे में कई अहम जानकारियां छुपाई हैं।
आपराधिक मामलों और FIR की जानकारी
बता दें, प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एफिडेविट में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों और एफआईआर की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने वोटरों को गुमराह करने के लिए गलत जानकारी दी है। ऐसे में, वर्मा ने निर्वाचन आयोग से अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
गाजियाबाद के वोटर होने का भी आरोप
प्रवेश वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र के वार्ड नंबर 72 के वोटर हैं और उनकी वोटर लिस्ट से जुड़ी जानकारी आयोग को उपलब्ध कराई है। आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने केजरीवाल की आय पर भी सवाल उठाए और कहा कि केजरीवाल ने अपने हलफनामे में 2019-20 में अपनी वार्षिक आय ₹1,57,823, 2021-22 में ₹1,62,976 और 2022-23 में ₹1,67,066 दिखाई है। इसके आगे वर्मा ने कहा कि यह जानकारी भ्रामक है क्योंकि दिल्ली के एक मंत्री की मासिक आय ₹20,000 और भत्तों सहित वार्षिक आय ₹6 लाख से अधिक होती है।
सबूत चुनाव आयोग को सौंपे
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता ने दावा किया कि इन आरोपों के समर्थन में उन्होंने सबूत चुनाव आयोग को सौंपे हैं। वर्मा ने कहा कि इस मामले पर आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और नामांकन रद्द करना चाहिए। दूसरी तरफ, इस पर अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। चुनावी माहौल में यह मुद्दा बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर सकता है।