भोपाल। राज्यसभा उपनिर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्यप्रदेश से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने आज राजधानी भोपाल में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद कुरियन ने संवाददाताओं से कहा कि वे मध्यप्रदेश से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व के दौरान प्रदेश के मुद्दों को हल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कुरियन को प्रदेश के कोटे से राज्यसभा भेजे जाने के फैसले पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पहले राज्य के कोटे से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद थे। उनके लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद अब राज्य को कुरियन के तौर पर एक और केंद्रीय मंत्री मिल गए हैं।
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का ये निर्णय राज्यों के बीच परस्पर अंतरंगता को बढ़ाता है क्योंकि कुरियन केरल से आते हैं और मध्यप्रदेश से सांसद चुने जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुरियन के राज्यसभा सांसद के तौर पर चुने जाने पर प्रदेश को लाभ मिलेगा।

