नई दिल्ली। विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ के तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में यह झूठी निकलीं। एहतियात के तौर पर एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘विस्तारा’ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाले तीन विमानों को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं और प्रोटोकॉल के तहत, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के विमानों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17’ का मार्ग एहतियात के तौर पर फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और हमने आवश्यक जांच पूरी करने में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया, जिसके बाद विमान को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए मंजूरी दे दी गई।’’