अमृतसर. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड और चयन समिति के सदस्य सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 2024- 25 के अंतरिम बजट को समृद्धशाली एवं स्थाई सरकार का परिचायक बताया है.
बजट में युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने में सरल किस्तों में लोन की व्यवस्था करना नए भारत की पहचान को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में टैक्स का न बढ़ाना समृद्ध और स्थाई सरकार की पहचान है. लालपुरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में लगभग 4 करोड़ मकान बन चुके हैं. घर देने के लक्ष्य को और बड़ा करते हुए, 2 करोड़ घर और देने की भी व्यवस्था बजट में की गई है. गरीब लोगों को पक्का घर देने का मोदी सरकार का बेहतरीन काम है.