लखनऊ। लोकसभा चुनाव से 2024 से पहले यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभावन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को रोम रोम में राम पुस्तक भी भेंट की।
सूत्रों के मुताबिक सुभासपा से ओपी राजभर और दारा सिंह चौहन को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसके अलावा आरएलडी से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह किसी भी वक्त हो सकता है।