नेशनल डेस्क : चंढीगढ़ के सेक्टर 17 में दो दिवसीय डॉग शो का आयोजन हुआ। इस डॉग शो में 310 तरह के डॉग देखने को मिले। शो में 50 लाख की कीमत वाला पूडल डॉग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
टॉय डॉग की तरह लगता है पूडल डॉग-
पूडल डॉग को जर्मन से फ्रांस को इंपोर्ट किया जाता है और इस डॉग ने जापान, थाइलैंड और भारत में चैंपियनशिप जीती है। देखने में यह बिल्कुल एक टॉय डॉग की तरह लगता है।