आज दीनानगर में बहरामपुर से दीनानगर रोड पर 51.74 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने विधिवत उद्घाटन कर लोगों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के बजाय सिर्फ अपने चहेतों का ही विकास किया है।
उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार इस सीमावर्ती क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र कहती थी, लेकिन उनकी सरकार पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले शब्द को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का एकमात्र प्रयास पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने कहा कि भले ही पंजाब में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन पहले की सरकारों की तुलना में इसमें कमी आई है और इसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशे जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से भारत-पाकिस्तान सीमा तक के सैकड़ों गांवों को फायदा होगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा मंत्री लाल चंद कटारूचक, अमन शेर सिंह शैरी कलसी विधायक बटाला प्रभारी दीनानगर और जिला सहरी अध्यक्ष शमशेर सिंह, पंजाब महासचिव जगरूप सिंह सेखवां, अमरपाल सिंह विधायक श्री हरगोबिदपुर, पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, स्वर्ण सलारिया सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ प्रशासन अधिकारीगण उपस्थित थे।