मिशन रोजगार के तहत पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 457 नव-नियुक्त उम्मदीवारों को अलग-अलग विभावों के नियुक्ति पत्र सौंपे। बता दें आज का ये प्रोग्राम चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित निकाय भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान सी.एम. मान ने 40 हजार युवाओं को नौकरी देने का दावा किया है।
सी.एम. मान ने मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों के 457 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब सरकार बिना किसी सिफारिश और बिना किसी से एक पैसा लिए सरकारी नौकरियां दे रही है। इसलिए उनका भी ये पहला फर्ज बनता है कि जब वह सरकारी कुर्सी पर बैंठे तो किसी गरीब व्यक्ति से काम के बदले पैसे न लें। गरीबों के काम को कभी न नहीं कहना। गरीब की हां ही भगवान का मंदिर है। पंजाब सरकार अब तक 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दे चुकी है। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि जो युवा बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं वे थोड़ा धैर्य रखें, जो भी योग्य हैं उन्हें नौकरी मिलेगी। सभी मेरे लिए खास हैं।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि साढ़े 3 करोड़ जनता की जिम्मेदारी मेरे सिर पर है। पिछली असफलता को कभी दिल पर न लें। कड़ी मेहनत करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी। मैं लहरागागा से पहला चुनाव हार गया लेकिन कड़ी मेहनत जारी रखी, 2014 में जीत हासिल की और फिर जीत का सिलसिला जारी रहा।