पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ किसान नेताओं से मीटिंग करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से किया वादा पूरा करते हुए खनौरी बार्डर पर श0हीद किसान शुभकरण के परिवार के साथ मुलाकात की। उन्होंने शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपए का सहायता चैक सौंपा और बहन को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया। यह भी बताया जा रहा है कि सी.एम. मान की किसानों के साथ मीटिंग के बाद 12 जुलाई को बठिंडा में प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया है।
सी.एम. मान इस संबंधी ट्वीट कर जानकारी भी सांझी का है। उन्होंने लिखा, ”किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से युवा किसान शुभकरण सिंह शहीद हो गए..शहीद किसान के परिवार से मुलाकात की…वादे के मुताबिक एक करोड़ रुपए का चेक व एक परिवारिक सदस्यों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिया…किसानों की अपनी सरकार हर दुख-सुख में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और खड़ी रहेगी…।