Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर निवेशकों व उद्यमियों से कहा कि आज उत्तर प्रदेश एफ डी आई और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 पॉलिसी लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। हम जानते हैं कि उत्तरप्रदेश में एफ डी आई कि स्थिति अलग थी। 2000 से लेकर 2017 तक जितना एफ डी आई राज्य में आया उसकी अपेक्षा 2019 से 23 के बीच मात्र चार वर्ष में यह चार गुना एफ डी आई लाने में सफलता मिली। जब कानून व्यवस्था दुरुस्त होती है तो निवेशक आकर्षित होते हैं। आज 14 फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कम्पनिया प्रदेश में कार्यरत हैं। इनमें एल जी, पेप्सिको, नायरा एनर्जी, टाटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइकिया, सैमसंग, मॉइक्रोसॉफ्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हायर आदि कम्पनियां सफलता पूर्वक कार्य कर रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तरप्रदेश ने पिछले वर्ष जब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया था तो इसमें 400 बिलियन यूएस डॉलर के निवेश प्रस्ताव उत्तरप्रदेश की एफ डी आई के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरने के संकेत देते थे,लेकिन उसमें चैलेंज था। आज ये पॉलिसी हमने दी तो उसकी वजह से आज कम्पनियों के लिए यूपी एक ड्रीम स्टेट के रूप में उभरा है। मेरा निवेशकों से कहना है यूपी आएं,और निवेश करें। पहले यहां शासन और विभागों के मकड़जाल में फाइल उलझ जाती थी,आज सिंगल विंडो सिस्टम काम हो रहा है साथ ही इंसेंटिव मॉनिटरिंग सिस्टम से कार्य हो रहा है। मेरा कहना है उत्तरप्रदेश सरकार निवेशकों के हितों को पूरा संरक्षण देने को तैयार है। यह एफ डी आई कॉन्क्लेव कम्पनियों को अधिक से अधिक निवेश के लिए आमंत्रित करता है, उनके निवेश का पूरा संरक्षण होगा..!!!!