कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रगीत से जुड़े हालिया विवाद को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े ‘डिस्टॉरियन’ (इतिहास को विकृत करने वाले) हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य नेताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नेताजी को याद करते हुए संसद के बीते शीतकालीन सत्र में राष्ट्रगीत पर हुई चर्चा का उल्लेख किया और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पिछले महीने संसद में राष्ट्रीय गीत पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी और उनकी पोल खुल गई थी, साथ ही राष्ट्रगान के इतिहास को भी विकृत करने का प्रयास किया गया था – जिससे इस प्रक्रिया में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का अपमान हुआ।”

