नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी। सरकार ने हमें संसद में अपने मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया, इसलिए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं हैं।
प्रधानमंत्री हर जगह बोलते हैं और उन्हें फोटो खिंचवाने का समय हैं, लेकिन मणिपुर का दौरा नहीं करते हैं। खरगे ने नए श्रम कानून, आपराधिक कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”ये तानाशाही के संकेत” हैं। खरगे ने कहा कि हमने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल लेने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों को आमंत्रित किया है !