देहरादून: दो हिमालयी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कल से एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि बचावकर्मी आज सुबह पहाड़ों में जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। दोनों राज्यों में आज और अधिक बारिश होने की आशंका है क्योंकि बारिश से बचाव कार्य में बाधा आ सकती है। वहीं हाल ही में उत्तराखंड के सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड हुई जिससे पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं इस दौरान सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा मंदाकिनी नदी में समा गया। हाईवे बंद होने से केदारनाथ सहित केदारघाटी में संचार और विद्युत सेवा कल रात से ठप्प हो गई है। फिलहाल केदारनाथ यात्रा रुकी हुई औऱ सोनप्रयाग और गौरीकुंड में कुछ वाहन भी मंदाकिनी नदी में बह गए है।
सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा मंदाकिनी नदी में समाया।
हाईवे बंद होने से यात्रा बंद
केदारनाथ सहित केदारघाटी में संचार और विद्युत सेवा कल रात से ठप्प
फिलहाल केदारनाथ यात्रा रुकी
सोनप्रयाग और गौरीकुंड में कुछ वाहन भी मंदाकिनी नदी में बहे, यात्री भी फसे pic.twitter.com/tXQyiMceQV
— Sarita Tiwari (@saritatiwariuk) August 1, 2024
खराब मौसम ने लोगों को ऊंचे इलाकों में स्थानांतरित होने के लिए मजबूर कर दिया है, जबकि केंद्र ने दोनों राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी के साथ ही सेना के जवानों को तैनात किया गया है.