वित्त वर्ष 2026-27 के यूनियन बजट में रक्षा क्षेत्र को बड़ा तोहफा मिलने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करेंगी, और विशेषज्ञों का अनुमान है कि रक्षा बजट में 20% तक की भारी बढ़ोतरी हो सकती है। यह बढ़ोतरी वैश्विक तनाव, सीमा सुरक्षा चुनौतियों और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को देखते हुए सबसे ज्यादा चर्चा में है।पिछले वित्त वर्ष 2025-26 में रक्षा मंत्रालय को 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो 2024-25 से 9.5% अधिक था। अब एक्सपर्ट्स और रक्षा मंत्रालय की मांग के आधार पर इस बार कुल रक्षा आवंटन में 20% (या कैपिटल आउटले में इससे भी ज्यादा) की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। रक्षा सचिव और कई विश्लेषकों ने इसे ‘सबसे तेज एकल-वर्षीय उछाल’ बताया है, खासकर घरेलू खरीद और आधुनिकीकरण पर फोकस के साथ
Keep Reading
Add A Comment

