Delhi Bulldozer Action: शाहदरा के सीमापुरी इलाके में नगर निगम ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए कबाड़ी और फर्नीचर व्यापारियों द्वारा सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया। यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की गई, जिसमें बुलडोजर की सहायता से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक फैले फुटपाथ और सड़क पर अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। नगर निगम की उत्तरी जोन टीम द्वारा इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात था, जिससे विरोध करने वाले कबाड़ियों और फर्नीचर व्यापारियों को कड़ी प्रतिक्रिया मिली। निगम दस्ते ने मौके से एक ट्रक कबाड़ और एक ट्रक फर्नीचर जब्त किया।
स्थानीय लोगों को मिल रही थी समस्याएं
कबाड़ी और फर्नीचर व्यापारी लंबे समय से सीमापुरी डिपो के आसपास फुटपाथ और सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाए हुए थे, जिससे वाहन चालकों और बसों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिक जब इस अतिक्रमण की शिकायत करते थे, तो व्यापारियों द्वारा झगड़े और विरोध का सामना करना पड़ता था।
पुलिस बल की मौजूदगी में चला बुलडोजर
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था, जिससे कबाड़ी और व्यापारियों का विरोध बेअसर हो गया। निगम ने यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस को भी इस संबंध में सूचित किया गया है ताकि क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। इस कार्रवाई से सीमापुरी के नागरिकों को राहत मिली है, वहीं नगर निगम ने साफ संदेश दिया है कि अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।