Delhi Buses News: दिल्ली में अवैध रूप से दूसरे राज्यों के लिए बसों का परिचालन अब आसान नहीं रहेगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कड़े निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 2000 से अधिक बसों को जब्त किया जा चुका है, जो बिना परमिट या नियमों का उल्लंघन कर रही थीं।
अब केवल ISBT से चलेगी बसें
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब केवल दिल्ली के तीन आईएसबीटी से ही निजी बसों को सवारियां भरने की अनुमति होगी। इन बसों के लिए ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सरकार को हो रही थी राजस्व की हानि
अवैध बसों के कारण सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही थी। सूत्रों के अनुसार, कई बसें बिना परमिट के चल रही थीं और स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा था। अब एलजी के निर्देश के बाद परिवहन विभाग और पुलिस दोनों ने इस पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है, जिससे अवैध बस संचालन पर रोक लगने की उम्मीद है।