AP Candidates in Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के महरौली विधायक नरेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। महरौली सीट से आप ने उन्हें फिर से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट से बाइज्जत बरी होने तक चुनाव न लड़ने का फैसला लिया। नरेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की और बताया कि जब तक कोर्ट से निर्दोष साबित नहीं हो जाते, तब तक वह चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित और झूठा करार दिया।
नरेश को मिली 2 साल की सजा
नरेश यादव को पिछले दिनों पंजाब की एक अदालत ने पवित्र कुरान की बेअदबी मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, हालांकि वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। यादव ने साफ किया कि वह महरौली के लोगों की सेवा करते रहेंगे और आम कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना
इस घटनाक्रम पर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने नरेश यादव का टिकट धनबल के प्रभाव में बदलवाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह तरीका हमेशा से रहा है कि वह हर चुनाव में प्रत्याशी बदलते रहते हैं।
आपराधिक मामलों के कारण AAP को नहीं मिल रहे उम्मीदवार
वहीं, कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों के कारण आम आदमी पार्टी को अच्छे उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह संकेत है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में आप को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने महरौली से महेन्द्र चौधरी को उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है।