Republic Day 2025: देशभर में 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस की धूमधाम से तैयारी हो रही है। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण ‘जन भागीदारी – स्वर्णिम भारत के शिल्पकार’ थीम पर आधारित होगा। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी और यह 90 मिनट तक चलेगा। इस आयोजन में कुल 77,000 लोगों को निमंत्रण दिया गया है। बता दें, दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से मुफ्त सेवा प्रदान करेगी और बारिश से बचने के लिए रेन पोंचो भी उपलब्ध रहेंगे।
जानें मुख्य झलकियां
बता दें, परेड में कुल 31 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें 16 राज्यों की झांकियां भी शामिल हैं। साथ ही, दो विशेष झांकियां भारत और इंडोनेशिया के बीच मित्रता को दर्शाएंगी, जहां ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़े समझौते पर चर्चा होगी पहली बार ‘प्रलय’ मिसाइल का प्रदर्शन किया जाएगा। इस साल के परेड में 39 विमानों का प्रदर्शन होगा, जिसमें एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) भी शामिल है। बताया गया है कि, तेजस विमान इस बार हिस्सा नहीं लेगा।
संस्कृति और कला का प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, 300 सांस्कृतिक कलाकार, जिनमें भारत और विदेश के कलाकार शामिल हैं, अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। बता दें, 5,000 से अधिक आदिवासी और लोक कलाकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ से जुड़े रहेंगे। ऐसे में, 45 कलाकार इंडोनेशिया और भारत के आदिवासी नृत्य प्रदर्शित करेंगे। साथ ही, 697 स्कूल छात्र 30 स्कूलों से अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस साल 150वीं जयंती के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को आदिवासी झांकी में विशेष रूप से दर्शाया जाएगा। ग्रामीण सरपंचों को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। 26 जनवरी से 31 जनवरी तक लाल किले पर ‘भारत पर्व’ का आयोजन होगा।