Delhi Police ASI Arrested: दिल्ली में विजिलेंस टीम की छापेमारी ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाने में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) प्रमोद कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई विजिलेंस को एक फरियादी की शिकायत के बाद अंजाम देनी पड़ी, जिसमें शिकायतकर्ता ने रिश्वत की मांग को लेकर अपना दर्द बयान किया।
2 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत
फरियादी ने विजिलेंस को बताया कि एएसआई प्रमोद कुमार ने एक लेनदेन के विवाद को सुलझाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इतना ही नहीं रकम न देने पर एएसआई ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता ने इस दबाव के कारण 50 हजार रुपये देने पर सहमति जताई, जिसमें 10 हजार रुपये की पहली किस्त शामिल थी। विजिलेंस टीम ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई।
पुलिसकर्मियों के बीच मचा हड़कंप
जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। फरियादी को थाने बुलाकर एएसआई प्रमोद कुमार को पहली किस्त के 10 हजार रुपये देने को कहा गया। जब फरियादी ने एएसआई को पैसे दिए विजिलेंस की टीम पहले से घात लगाए बैठी थी। छापा मारते हुए टीम ने एएसआई प्रमोद कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की रकम थाने की टेबल की दराज में रखी हुई मिली, जिसे विजिलेंस ने जब्त कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे रिश्वतखोरी के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराएं। इसके लिए दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर संपर्क किया जा सकता है या बाराखंबा रोड स्थित कार्यालय में शिकायत दी जा सकती है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।