पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को आतंकी हमले से देश भर में शोक है। भारत की मोदी सरकार पूरी एक्शन में हैं। वहीं इस बीच 25 अप्रैल को हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें वहां के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई अन्य नेता शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने मोदी सरकार को आतंकवादियों से निपटने के लिए अपना समर्थन दिया। CM रेड्डी ने पीएम मोदी से पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब देने की अपील की।
कैंडल मार्च के दौरान सीएम रेड्डी ने कहा,”पहलगाम हमले पर कड़ा एक्शन लिया जाए, भले इसका मतलब POK को भारत में मिलाना हो। उन्होंने आगे कहा पहलगाम जैसे घटनाएं को रोकने के लिए मोदी सरकार की तरफ से निर्णायक कार्रवाई करने की जरुरत हैं। इस दौरान सीएम रेड्डी ने पूर्व मंत्री अटल जी को याद करते हुए कहा उस दौरान 1971 में बंगलादेश के निर्णय को लेकर तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की तुलना देवी दुर्गा से की थी।
मुहतोड़ जवाब दीजिए
सीएम रेड्डी ने पीएम मोदी को पहलगाम हमले को लकेर कार्रवाई करने की बात कही हैं। उन्होंने कहा चाहे पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और तारीका। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। यह वक्त समझौता करने का नहीं है। मुहतोड़ जवाब दिया जाए। मोदी जी आप आगे बढिये, आपके साथ 140 करोड़ भारतीय हैं. पाकिस्तान को दो भागों में बांट दीजिये। POK को भारत में मिला दीजिये। हम आपके साथ हैं। आप दुर्गा माता के भक्त हैं। इंदिरा जी को याद करिए।
ओवैसी ने किया समर्थन
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को कड़ी सजा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन किया। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय हित में सरकार द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग भी दोहराई।