बाराबंकी, रामनगर तहसील के केदारीपुर और बेलहरी गांव के पास सरयू नदी की कटान का सिलसिला जारी है। सोमवार को डीएम सतेंद्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर कटान का जायजा लिया है। उन्होंने तहसील प्रशासन को केदारीपुर के प्रभावित परिवारों के साथ ही बेलहरी गांव के भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनः स्थापित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शासन प्रशासन बाढ़ और कटान पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। कटान स्थल का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने बर्बाद हुई सैकड़ों बीघे फसल के साथ कटान कर रहे घरों की स्थिति देखी। वहां केदारीपुर गांव के राजकुमार दीक्षित, राम शंकर से कटान की जानकारी लिया। उसके बाद में रामनगर तहसील एसडीएम पवन कुमार एवं तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम से कटान से होने वाली क्षति का आंकलन करने के साथ कटान से भविष्य में होने वाले खतरे के बारे में आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उसके बाद डीएम ने समाप्त हो चुके दो गांव के करीब 216 आशियानों के पीड़ितों को विस्थापित किए जाने का प्रवधान चालू हो गया है तो डीएम ने इन्हें दी जाने वाले जमीन को भी देखा। केदारीपुर के 110 व और बेलहरी के 106 परिवार को अटहारी,बतनेरा में बसाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बीडीओ को मिलने वाले एक लाख बीस हजार धनराशि से आवास निर्माण सुनिश्चित कराएं जाने का जिम्मा सौंपा है।

