प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब ‘घोटाले’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बघेल ने आज अपने भिलाई स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और वह कार्रवाई में सहयोग करेंगे।
Keep Reading
Add A Comment