नई दिल्ली। एनविज़न विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने ब्लूलीफ़ एनर्जी के साथ मध्य प्रदेश में ईएन-1563.3 मेगावाट टर्बाइन की आपूर्ति का अनुबंध किया है। एनविज़न विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विज्ञप्ति के अनुसार ब्लूलीफ़ एनर्जी मध्य प्रदेश में एक ही स्थान पर पवन-सह-सौर ऊर्जा वाली हाइब्रिड विद्युत परियोजना स्थापित कर रही है। इसका कार्य इसी वर्ष शुरू होना है और अगले साल इसके पूरा होने की उम्मीद है।
Keep Reading
Add A Comment