कोच्चि। कोच्चि में एक महिला ने बृहस्पतिवार को एक अभिनेत्री के खिलाफ ‘सेक्स रैकेट’ चलाने का आरोप लगाया है। आरोपी अभिनेत्री मलयालम सिनेमा की प्रसिद्ध हस्तियों से जुड़े दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में शिकायतकर्ता है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे एक फिल्म के ‘ऑडिशन’ के लिए चेन्नई ले जाया गया, जहां उसे अनैतिक संबंधों के लिए कई लोगों के सामने पेश किया गया। पीड़ित महिला और अभिनेत्री आपस में रिश्तेदार हैं। महिला ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि जब उसे अभिनेत्री चेन्नई ले गई थी, तब वह नाबालिग थी। उसने आरोप लगाया कि अभिनेत्री एक ‘सेक्स रैकेट’ भी चला रही थी।
हालांकि, अभिनेत्री ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि महिला रिश्तेदार पर उनका कुछ धन बकाया है तथा ये आरोप प्रमुख अभिनेताओं के खिलाफ उनकी शिकायत से ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अभिनेताओं मुकेश, जयसूर्या और इदावेला बाबू सहित अन्य पर आरोप लगाए थे।

