सदर बाजार के कुतुब रोड चौक पर सैकड़ो व्यापारियों ने एकत्रित होकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में अमेरिका द्वारा भारतीय उद्योगों पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर व्यापारियों ने अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे जिनमें लिखा था टैरिफ नीति वापस को वापस लो, अमेरिका तानाशाही बंद करें, जैसे नारे भी लगा रहे थे।
इस अवसर पर पम्मा व राकेश यादव कहा कि अमेरिका की यह टैरिफ नीति भारतीय उद्योगों के लिए हानिकारक है और इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा भारत के इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए का माल अमेरिका के दिए हुए आर्डर का तैयार हुआ पड़ा है। जिसे अमेरिका के व्यापारियों ने एडवांस तक दिया हुआ है मगर वह टैरिफ लगने से माल नहीं ले पा रहे। जैसी इंडस्ट्री में बहुत बुरा असर पड़ रहा है और करोड़ का नुकसान हो रहा है।
पम्मा व राकेश यादव ने कहा कि टैरिफ के कारण भारतीय उद्योगों को नुकसान होगा और इससे उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता कम होगी। पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को प्रभावित करेगी और इससे व्यापार में कमी आ सकती है।
पम्मा व राकेश यादव ने अपील की है कि अमेरिका को अपने इस कदम पर पुनर्विचार करना चाहिए और भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग और समझौते के माध्यम से ही समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। पम्मा व राकेश यादव ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी अपील की है कि वह जीएसटी में व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा राहत दे साथ ही सस्ते दामों में लोन देने की सुविधा दे जिससे आने वाले समय में हमारा स्वदेशी माल स्वदेशी मामलों का मुकाबला करके अपने देश में सस्ता माल दे सके। इस अवसर पर व्यापार नेता कमल कुमार, दीपक मित्तल, वरिंदर सिंह,चौधरी योगेंद्र सिंह, हरजीत सिंह छाबड़ा, रजनीश भयाना, सुरेश जैन सहित अनेक व्यापारियों ने अमेरिका के लगाए गए टैरिफ की निंदा की।