पटना। बिहार पुलिस ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने से जुड़े एक ईमेल के संबंध में मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सचिवालय थाना प्रभारी संजीव कुमार के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ईमेल 16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय को मिला था। प्राथमिकी के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि वह अलकायदा से जुड़ा है। उसने मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘यह एक पुराना मामला है… हमने जांच के बाद दो अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज की।’’
Keep Reading
Add A Comment

