बिहार के भागलपुर में दिन-दहाड़े फायरिंग की खबर सामने आई है जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजों की पारिवारिक विवाद के कारण आपस में झड़प हुई। कुछ देर बाद ही इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में केंद्रिय मंत्री के भांजे विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा भांजा जयजीत यादव की गोली लगने से हालात गंभीर हो गई। इस गोलीबारी में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की बहन भी घायल हो गई है।
पारिवारिक विवाद के कारण हिंस झड़प
बताया जा रहा है कि दोनों का पानी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग झोंक दी। इस गोली बारी में विश्वजीत यादव की मौके पर मौत हो गई और जयजीत यादव गंभीर रुप से घायल हो गया साथ ही जयजीत यादव की मां भी घायल हो गई है। घायलों को उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही है जांच
यह घटना बिहार के भागलपुर के नवगछिया जगतपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जगतपुर में हुई दिन-दहाड़े फायरिंग से गांव के लोगों में दहशत बैठ गई है लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे। पुलिस सभी सबूत जुटाने में लगी है कि गोलीबारी के दौरान और कोई भी मौजूद था या नहीं। बता दें कि इस घटना के बाद अभी केंद्रिय मंत्री नित्यानंद का कोई बयान सामने नहीं आया है।