Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट ज़िले की पुलिस एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो पिछले कई सालों से लोगों के साथ अलग अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर रहे थे।नॉर्थ वेस्ट ज़िले के संगम पार्क पुलिस चौकी की टीम ने एक ऐसे बड़े गैंग को पकड़ा है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दिल्ली के डॉक्टरों से धोखाधड़ी को अंजाम देकर पैसे ठग रहे थे।ये गैंग दिल्ली में डॉक्टरों से जबरन पैसे वसूलता था।
जानिए पूरी घटना
पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम प्रधान के साथ महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाला आरोपी गिरफ्तार। चार आरोपियों में से एक गांव का प्रधान भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, सबल सिंह मैनपुरी के सिद्धपुरा गांव का ग्राम प्रधान है, दूसरा आरोपी हर्ष उर्फ अखिलेश है, जो पहले एक स्ट्रीट वेंडर था, लेकिन अब उसके पास कई महंगी कारें है। बता दें, यह गिरोह पिछले कई सालों से मोबाइल टावर के नाम पर ठगी कर लोगों से पैसे ऐठ रहा था, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक ये गैंग करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद और पांच आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है। ऐसे कई मामले सामने आ रहा हैं, जिस पर पुलिस लगातार काम कर रही है और जनता से सतर्क रहने की भी अपील कर रही है।