नई दिल्ली: अगस्त के महीने में आपके पास 15 अगस्त से लेकर रक्षाबंधन की छुट्टियां होने वाली हैं. जबकि बरसात के मौसम में आप घर से बाहर निकलने का मन तो कम ही बनाएंगे. लेकिन चिंता मत कीजिए क्योंकि इस महीने में एंटरटेनमेंट कम नहीं होगा क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने कई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं, जो आपको एंटरटेनमेंट का डोज तो देंगे ही. लेकिन इस दौरान आपको छुट्टियां जरुर कम लगने वाली हैं क्योंकि वक्त कब निकल जाएगा आपको पता नहीं लगेगा. दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करने को तैयार है 9 अगस्त को ही दर्शकों को एक और बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिलेगी। अभिनेत्री तापसी पन्नू और एक्टर विक्रांत मैसी की ‘हसीन दिलरुबा’ के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज में सनी कौशल भी नजर आएंगे. यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Keep Reading
Add A Comment