गोंडा, । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार की देर रात जिले के 18 उप निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। इस फेरबदल में पुलिस लाइन से 9 उप निरीक्षकों को चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि तीन चौकी इंचार्ज के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव में एसपी ने नए उप निरीक्षकों पर भरोसा जताया है और पुलिस लाइन से उन्हे चौकी प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।उप निरीक्षक गौरव सिंह तोमर को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात के खोरहसा बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है। यह चौकी यहां के प्रभारी के लाइन हाजिर होने के बाद खाली चल रही थी। इसी तरह रिक्त पड़ी डुमरियाडीह चौकी पर उपनिरीक्षक बृजेश कुमार चौबे को तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात रहे दरोगा सत्य प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी भंभुआ बनाया गया है, जबकि यहां के चौकी प्रभारी रहे अंकित सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया है।
Keep Reading
Add A Comment