माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पिछले दिनों हिमकोटी मार्ग धंसने के चलते उक्त मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा एहतियातन बंद कर दिया गया था। इसके बाद उक्त मार्ग पर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर मुरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।
वहीं मुरम्मत कार्य मुकम्मल होने व विशेषज्ञों की सहमति के बाद वीरवार शाम उक्त मार्ग पर बैटरी कार सेवा को भी बहाल कर दिया गया। इस सेवा के शुरू होने से मां भगवती के दर्शनों को जाने वाले दिव्यांग वृद्ध श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। श्रद्धालु उक्त सेवा का लाभ लेते हुए वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ते नजर आए।