होशियारपुर ( तरसेम दीवाना ) गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी (रजि.) पंजाब की विशेष मीटिंग डेरा संत सीतल दास बोहन में चेयरमैन संत सरवन दास जी अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबे जौडे की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी (रजि.) पंजाब के कार्यों की समीक्षा की गई और नए शुरू किए जाने वाले कार्यों को पूरा करने के लिए साधु-संतों और महापुरुषों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर ‘‘1433 माघ सुधि पंदरास दुखियो के कल्याण हित प्रगटियो गुरु रविदास‘‘ जी के महावाक्यों को दृष्टिगत रखते हुए गुरु रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर देश-विदेश के धार्मिक, सामाजिक संगठनों, श्री गुरु रविदास सभाओं, डा आंबेडकर सोसायटियों एवं अन्य भ्रातृ संस्थाओं से विचार-विमर्श कर तथा देश-विदेश की संगतों की बड़ी मांग पर यह निर्णय लिया गया कि सतगुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व प्रतिवर्ष 13 फरवरी को मनाया जाएगा। सोसायटी के महापुरुषों ने बताया कि इतिहास के अनुसार सतगुरु रविदास महाराज जी का जन्म माघ महीने में हुआ था, लेकिन देसी महीने के अनुसार तिथियों में अंतर होने के कारण इस बार प्रकाश पर्व फागुन माह में मनाया जा रहा है। इसलिए, यह सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि भारत और विश्व के हर कोने में सतगुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व हर साल 13 फरवरी को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर संत सरवन दास बोहन चेयरमैन, संत निर्मल दास बाबे जौड़े अध्यक्ष, संत इंदर दास शेखे महासचिव, संत सरवन दास सलेम टावऱी सीनियर उप-प्रधान, संत परमजीत दास नगर कैशियर, महंत पुरुषोत्तम लाल चक्क हकीम सहायक कैशियर, संत बलवंत सिंह डिगरीयां उप-प्रधान, संत धर्मपाल शेरगढ़ स्टेज सचिव, संत जागीर सिंह, संत संतोख दास, संत राम सेवक हरिपुर खालसा, संत मंजीत दास बिछोही, संत कुलदीप दास बस्सी मरुफ, संत रमेश दास शेरपुर ढक्कों, संत रजेश दास बजवाड़ा, संत प्रेम दास भव्याना, संत जसवंत दास रावलपिंडी, संत बीबी कुलदीप कौर मेहना, संत सरूप सिंह बोहानी, संत चमन दास जगपाल पुर, संत संसार चंद लड़ोई, तरसेम दीवाना चेयरमैन बेगमपुरा टाइगर फोर्स, साई गीता शाह कादरी और विभिन्न संगठनों के नेता उपस्थित थे।