परिवार के साथ दिल्ली में रह रही महिला पति के लिए चाय बना रही थी,उसी बीच उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए कहीं ले जाया जाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसका शव गांव लाया गया। मौत की सच्चाई का पता लगाने में जुटी पुलिस ने उसका शव कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के मतेडा़ निवासी मुकेश की शादी करीब 7 साल पहले सुरसा थाने के बोझवा गांव के सुरेश की पुत्री रवीना के साथ हुई थी। मुकेश पत्नी रवीना और दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहते हुए वहीं नौकरी करता है और उसके ससुर सुरेश हरियाणा में मज़दूरी करता है। जैसा कि बताया गया है कि बुधवार की शाम को मुकेश ड्यूटी से वापस लौटा और पत्नी रवीना से अपने लिए चाय बनाने को कहा,रवीना चाय बना रही थी,उसी बीच उसे चक्कर आया और वहीं पर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे वहीं के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद रवीना की मौत हो गई। उसके बाद मुकेश पत्नी का शव ले कर गांव पहुंचा और ससुराल वालों को सूचना दी।
रवीना के मायके वालों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए इस बारे में मुकेश से पूछताछ की। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सच्चाई पता चल सकती है। जांच की जा रही है।