चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सुबह सात बजे सभी 90 सीटों के लिए बनाये गये 20,629 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक सुबह से ही मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
Keep Reading
Add A Comment

