हरियाणा की उभरती हुई एल्बम मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या ने सनसनी मचा दी है। एक गाने की शूटिंग के लिए वह 14 जून को मतलौडा थाना क्षेत्र के अहर गांव पहुंची थीं। यहां उनके प्रेमी सुनील ने धारदार हथियार से सिम्मी का गला काटकर, उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सिम्मी की लाश दिल्ली की पैरलल नहर में फेंक दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए सुनील ने अपनी कार भी नहर में फेंकी और खुद तैरकर बाहर आ गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इसराना गांव के सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।
Keep Reading
Add A Comment