अधिवक्ता सुमित भारद्वाज ने बताया कि भगवान परशुराम हमारे आराध्य है। भगवान परशुराम सभी अधिवक्ताओं के आदर्श हैं। जिस प्रकार भगवान परशुराम ने परशु के बल पर अत्याचारी राजाओं का अंत कर समाज में न्याय की स्थापना की उसी प्रकार आज का अधिवक्ता समाज अपनी कलम के सहारे समाज में न्याय के शासन की स्थापना करने में लगा हुआ है। युवा अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर के भंडारे में भाग लिया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान परशुराम की जय जयकार की।
इस अवसर पर अधिवक्ता पवन शर्मा, युधिष्ठिर शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, आनंद पाराशर मयूर कौशिक, नरेश शर्मा, नवीन पाराशर , आर. के शर्मा, नितिन वाशिष्ठ, व अन्य सभी अधिवक्ता मौजूद रहे, इस अवसर पर रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह सरोहा, उपाध्यक्ष शिलपेश चौधरी, सेक्रेटरी मनजीत माथुर का विशेष योगदान रहा।